आरसीबी की इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। आरसीबी ने पहले विरोधी टीम को 208 रनों का लक्ष्य दिया इसके बाद उसे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रनों पर रोका और अपनी टीम की 35 रनों से जीत सुनिश्चित की।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने रजत पाटीदार और विराट कोहली के अर्धशतकों से एसआरएच के खिलाफ सात विकेट पर 206 रन बनाए थे। कोहली ने 43 गेंद में 51 रन और पाटीदार ने 20 गेंद में 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने 20 गेंद में नाबाद 37 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने तीन जबकि टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किये। वहीं मयंक मार्कंडे ने एक विकेट झटका।
🏏 क्रिकेट हाइलाइट्स, स्कोर और बहुत कुछ
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ