Ajab Gajab Desk
दरअसल, तोते ने कुड्डालोर लोकसभा सीट से किसको जीत मिलेगी, उसको लेकर भविष्यवाणी की थी. इसके बाद तोते को कैद में रखने के आरोप में उसके मालिक सेल्वराज को गिरफ्तार किया गया है.
तोते के मालिक पर क्या हैं आरोप?
तोते के मालिक पर उसे कैद में रखने के आरोप है. वन रेंजर जे रमेश ने दावा किया कि तोते को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत 'अनुसूची II प्रजाति' में वर्गीकृत किया गया है और उन्हें कैद में रखना एक अपराध है. वन अधिकारियों ने कहा कि सेल्वराज को चेतावनी और जुर्माने के साथ छोड़ दिया जाएगा, जो 10 हजार रुपये तक हो सकता है. ज्योतिष सेल्वराज को इस बात का अंदाजा नहीं था कि रविवार को जब वह और उनके साथी (तोता) जीत की भविष्यवाणी कर सुर्खियों में आए तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.
कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान
तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. कुड्डालोर लोकसभा पर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब मतदान की तैयारी चल रही है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने में जुटे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कुड्डालोर सीट से डीएमके के टीआरवीएस रमेश ने पीएमके के डॉक्टर आर गोविंदसामी को करीब डेढ़ लाख के अंतर से हरा दिया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी और पीएमके के बीच गठबंधन है और पीएमके ने थंकर बचन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस-डीएमके के बीच हुई डील में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है और पार्टी ने एमके विष्णु प्रसाद को उतारा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ