नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में शामिल गांधीनगर कपड़ा मार्केट के एक गोदाम में मंगलवार रात अचानक आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची आधा दर्ज से ज्यादा फायर टेंडर की गाडियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. तंग गलियों में गोदाम होने की वजह से दमकल विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात तकरीबन 9:00 बजे गांधीनगर मार्केट की एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंची. आग तीन मंजिला ईमारत में लगी थी जिसमें कपड़े का गोदाम था. बीएसईएस विभाग को सूचना देकर आसपास के बिजली की कनेक्शन को काटा गया. साथ ही आसपास की फैक्ट्री को खाली कराया गया. घंटे भर की माशाक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.दमकल विभाग का कहना है कि कपड़े का गोदाम होने की वजह से आग तेजी से फैल रहा था. अब आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान चलकर खाक हो गया है. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.
दरअसल, गांधीनगर के सत्यनारायण गली में एक कपड़े के गोदाम में आग लगने की कॉल रात करीब 9 बजे दिल्ली फायर सर्विस के कंट्रोल रूम को मिली. इसके बाद मौके पर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया, कड़ी मेहनत के बाद पाया गया आग पर काबू
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ