Bihar: बेतिया पुलिस की लापरवाही, पुलिस हिरासत में महिला ने की खुदकुशी, उठे सवाल

Digital media News
By -
0
Bihar: बेतिया पुलिस की लापरवाही, पुलिस हिरासत में महिला ने की खुदकुशी, उठे सवाल

*पश्चिमी चंपारण* : बेतिया में महिला ने पुलिस अभिरक्षा में सुसाइड कर लिया है। महिला का शव पुलिस बैरक के पंखे से लटका हुआ मिला। दरअसल, पुलिस ने महिला को 'दहेज हत्या' के आरोप में पकड़ा गया था। लेकिन पुलिस ने उसे हाजत में बंद न करके बैरक में रख दिया। महिला ने बैरक में खुद को अंदर से बंद कर लिया और जब तक दरवाजा को तोड़कर अंदर दाखिल होते तब तक वह फंदे पर लटक चुकी थी। अस्पताल ले जाते-जाते उसकी सांसें उखड़ चुकी थी। अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि महिला की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। महिला को हाजत की जगह बैरक में रखा गया था। इस केस में पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी का भी बयान आया है। उन्होंने महिला के मौत की पुष्टि की और बताया कि महिला की तबीयत खरबा हुी थी इसलिए उसे बैरक में रखा गया था। जहां उसने खुदकुशी कर लिया। पुलिस अभिरक्षा में महिला की खुदकुशी मामले में बेतिया के शिकारपुर थाने की पुलिस घिरती नजर आ रही है। महिला की मौत से सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने महिला की तबीयत खराब होने पर बैरक में लाने की बात कही गई है। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में किसे दोषी मानकर कार्रवाई करती है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)