यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर (11 मील) दक्षिण में 34.8 किलोमीटर की गहराई पर था.
ताइपे के भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि ये भूकंप बीते 25 सालों में अभी तक सबसे शक्तिशाली था. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने ताइवान और दक्षिणी जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की है. एजेंसी ने कहा कि सुदूर जापानी द्वीपों में तुरंत तीन मीटर (10 फीट) ऊंची सुनामी लहरें उठने की आशंका है. जापानी राष्ट्रीय प्रसारक NHK ने कहा, 'सुनामी आ रही है. कृपया तुरंत खाली कर दें.'
पांच मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त
हल्की आबादी वाले हुआलिएन में एक पांच मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, इसकी पहली मंजिल ढह गई और बाकी 45 डिग्री के कोण पर झुक गई। पूरे द्वीप में ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई, लेकिन ताइपे में चीजें जल्दी ही सामान्य हो गईं.
ताइवान कई बार भूकंप से प्रभावित होता है क्योंकि यह द्वीप दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है, जबकि पास के जापान में हर साल लगभग 1,500 झटके महसूस होते हैं. ताइवान के पश्चिम में, फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी जारी की और तटीय क्षेत्रों को खाली करने का आह्वान किया.राज्य भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी लहर मॉडल के आधार पर उत्तरी प्रांतों बटानेस, कागायन, इलोकोस नॉर्ट और इसाबेला के तटीय क्षेत्रों में सुनामी लहरों का अनुभव होने की आशंका है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ