आगामी विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत के पास सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका होगा। इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए देखें कैसे है भारतीय टीम।
T20 World Cup 2024 का भारत भी है दावेदार
Team India
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 20 टीमों के हिस्सा लेने से, इस टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ जाएगा। सभी टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। इसके तहत भारतीय टीम ग्रुप ए में मौजूद है, जिसमें यूएसए, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान मौजूद है। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध अपने अभियान का आगाज करेगी। इस टूर्नामेंट को जीतने के दावेदारों में से एक भारत भी है। देखना है रोहित शर्मा की अगुवाई वाली यह टीम विदेशी सरजमीं पर अपने देश का तिरंगा लहराने में सफल हो पाती है या नहीं।
T20 World Cup 2024 के लिए टीम का खुलासा
1 जून से शुरु हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से इस टीम ने काफी अद्भुत प्रदर्शन किया है। हालांकि साल 2013 के बाद वह एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। ऐसे में इस टीम के ऊपर अतिरिक्त दबाव रहने वाला है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी करने वाले मोहम्मद कैफ ने आगामी विश्व कप के लिए अपनी टीम चुनी है। उन्होंने एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
इन खिलाड़ियों को मिली विश्व कप टीम में जगह
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टीम चुनी है। उन्होंने इसमें रियान पराग शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। ये कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका असल में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। दरअसल ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिकतर उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह देगी, जो पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप खेले थे। इसके अलावा कैफ ने केएल राहुल, रिंकू सिंह व संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ