12th Result: बिहार बोर्ड इंटर का Result हुआ जारी, इस लिंक से ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

Digital media News
By -
2 minute read
0
12 Result: बिहार बोर्ड इंटर का Result हुआ जारी, इस लिंक से ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

Bihar board 12th result: बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में कुल 87.12% छात्र पास हुए है. 88.07 फीसदी छात्राएं और 83.07 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे.

इस साल के स्टेट टॉपर सीवान के जीएम उच्च विद्यालय के मृत्युंजय कुमार हैं.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर या 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए.

*❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज इंटर का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️, 
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊

*आपकी मेहनत अपना रंग जरूर दिखाएगी😊*

कृपया ध्यान दें: ओवरलोडिंग की वजह वेबसाइट अभी ओपन नही हो रहा है, कृपया धैर्य रखें, कई घंटे सर्वर डाउन रहने की उम्मीद है, हां प्रयास करते रहें, कुछ नहीं पता कब वेबसाइट खुल जाए, प्रयास करते रहें 🙏😊

छात्र बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर अपना स्कोर देख सकते हैं.

तीनों संकाय में टॉपर कौन?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विज्ञान संकाय में जीएम उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज बड़हरिया सिवान के मृत्युंजय कुमार राज्य में सर्वोच्च टॉपर रहे. उन्होंने 481 यानी 96.2% अंक प्राप्त किए हैं.

आर्ट्स संकाय में तुषार कुमार कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र 482 अंक प्राप्त कर 96.4 परसेंट लाकर टॉपर बने. वाणिज्य में शेखपुरा की छात्रा प्रिया कुमारी 478 यानी 95.6% अंक प्राप्त किया.

निचे दिए गए लिंक से चेक करें रिज़ल्ट 👇

*आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट ये सभी वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं*






देखें टॉपर्स लिस्ट👇

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)