Headlines: पढ़िए एक नज़र में देश दुनिया की 29 मार्च 2024 शुक्रवार की सभी अहम खबरें

Digital media News
By -
0
Headlines: पढ़िए एक नज़र में देश दुनिया की 29 मार्च 2024 शुक्रवार की सभी अहम खबरें

*शुक्रवार, 29 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*

🔸मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे UP में धारा 144 लागू , कई जिलों में पुलिस का फ्लैग मार्च

🔸 *चीन अपने ‘निराधार दावे' चाहे जितना दोहराए, अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है विदेश मंत्रालय*

🔸राजस्थान में 19 अप्रैल से एक जून तक लगा एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध

🔸 रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में NIA को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड मुजम्मिल शरीफ हुआ गिरफ्तार

🔸बिहार बोर्ड ने जारी किया, सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट: 93.39 फीसदी शिक्षक हुए पास, मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा

🔸Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड मामले में सभी सातों आरोपी दोषी करार, अतीक अहमद भी था आरोपी, लखनऊ की एक स्पेशल CBI कोर्ट ने प्रयागराज के बहुचर्चित बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक रहे राजू पाल (Raju Pal) की 2005 में हुई हत्या के मामले में शुक्रवार (29 मार्च) को सात लोगों को दोषी ठहराया।

🔸RCB vs KKR : बैंगलोर में कोलकाता ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, केकेआर ने आरसीबी को सात विकेट से हराया, नीचे देखें हाइलाइट्स 👇

🔸पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल, 28 साल पुराने NDPS मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

🔸Tejas MK-1A Maiden Flight: चीन और पाकिस्तान का चीरने आ रहा है लड़ाकू विमान एलसीए तेजस 1A, 18 मिनट की पहली उड़ा सफल

🔸Arvind Kejriwal: 'अवांछित और अस्वीकार्य', सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भारत ने अमरीका को सुनाई खरी-खरी

🔸"14 साल का वनवास खत्म" : एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए अभिनेता गोविंदा

🔸Indian Economy: अगले दशक में 10 फीसदी की वृद्धि दर हासिल कर सकता है भारत

🔸रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन ट्रैक का वीडियो किया शेयर:गुजरात-मुंबई के बीच बनाया जा रहा ट्रैक; 295.5 किमी रास्ते पर खंभे लगाए गए

🔸Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी श्रंद्धाजलि

🔸'डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति', CJI को 600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी

🔸Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में AAP, 31 मार्च को विपक्ष की महारैली

🔸यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं.

🔸अरविंद केजरीवाल की ED कस्टडी एक अप्रैल तक बढ़ी, कोर्ट में खुद केजरीवाल ने की अपनी पैरवी

🔸सोनिया गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में करेंगी जनसभा, घोषणा पत्र भी जारी होगा

🔸केजरीवाल की पत्नी सुनीता का भी फोन जब्त, निकाला डेटा; कोर्ट में ED

🔸कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत का टिकट काटा, कंगना रनौत पर किया था विवादित पोस्ट.... 2019 में महराजगंज से हारी थीं चुनाव

🔹नीरज चोपड़ा 10 मई को दोहा डायमंड लीग से करेंगे सत्र का आगाज

🔹IPL 2024: व्यूअरशिप का रिकॉर्ड टूटा, 16.8 करोड़ लोगों ने देखा CSK और RCB का पहला मुक़ाबला
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे👇

*1* चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप में 79000 शिकायतें दर्ज, आयोग बोला- इनमें 73% होर्डिंग-बैनर से जुड़ीं; 99% का निपटारा किया

*2* कांग्रेस को IT ने ₹1700 करोड़ का नोटिस भेजा, माकन बोले- भाजपा ने भी जानकारियां छिपाईं, ₹4600 करोड़ वसूले इनकम टैक्स

*3* बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, आरजेडी-26, कांग्रेस-9, वाम दल-5

*4* आज से AAP का 'केजरीवाल को आशीर्वाद' अभियान शुरू, पत्नी सुनीता ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर

*5* पत्नी सुनीता ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन लॉन्च किया, केंद्रीय मंत्री बोले- केजरीवाल दिन गिन रहे, पत्नी CM बनने की तैयारी कर रही

*6* ’50 फीसदी सरकारी पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती’, लोकसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का ट्वीट

*7* बांदा में मुख्तार का पोस्टमॉर्टम 2.30 घंटे चला, अंसारी की मौत की न्यायिक जांच होगी; हुआ पोस्टमार्टम बांदा में मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इसमें ये बात सामने आई कि हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की मौत हुई. आज 30 मार्च शनिवार को होगें, सुपुर्द-ए-खाक

*8* उमर बेटा, जहर दे दिया है, अब बचूंगा नहीं; बेटे का दावा, मुख्तार ने कल जेल से फोन पर कहा था

*9* बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में सभी छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा, सीबीआई कोर्ट का फैसला, अतीक अहमद भी था आरोपी 

*10* आंध्र प्रदेश में टिकट मिलने पर रोए भाजपा नेता, पार्टी सिंबल को दंडवत प्रणाम किया; बोले-30 साल की मेहनत का फल मिला

*11* जम्मू-कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी टैक्सी, 10 लोगों की मौत

*12* वेंकटेश और नारायण के तूफान में उड़ा आरसीबी, केकेआर सात विकेट से जीता, देखें हाइलाइट्स 👇

बैंगलोर, 29 मार्च (भाषा) वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक और सुनील नारायण की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

आरसीबी के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने वेंकटेश (50 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और नारायण (47 रन, 22 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारियों से 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

नारायण और फिल सॉल्ट (30 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन, 24 गेंद, दो चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की। 

केकेआर इस तरह मौजूदा सत्र में मेजबान टीम को हराने वाली पहली टीम बना।

आरसीबी ने इससे पहले कोहली की 59 गेंद में चार छक्कों और चार चौकों से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए। कोहली ने कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की। दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर को नारायण और सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दिलाई। सॉल्ट ने सिराज के पहले ओवर में दो छक्कों और एक चौके से शुरुआत की जबकि नारायण ने तीसरे ओवर में अल्जारी जोसेफ पर दो छक्के मारे। 

नारायण ने छठे ओवर में यश दयाल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 21 रन जुटाए।

केकेआर ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 85 रन बनाए जो मौजूदा सत्र में शुरुआती छह ओवर में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर है।

मयंक डागर ने सातवें ओवर में नारायण को बोल्ड करके आरसीबी को पहली सफलता दिलाई। 

विजय कुमार विशाख ने अगले ओवर में सॉल्ट को डीप स्क्वायर लेग पर ग्रीन के हाथों कैच कराके नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 92 रन किया।

वेंकटेश ने नौवें ओवर में डागर पर छक्के के साथ टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर जोसेफ के ओवर में दो छक्के और दो चौके मारे। 

वेंकटेश ने सिराज पर छक्के और एक रन के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रन की दरकार थी। 

वेंकटेश ने दयाल की गेंद पर कोहली को कैच थमाया लेकिन अय्यर और रिंकू सिंह (नाबाद 05) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कोहली ने इस बीच वेंकटेश के कैच के साथ आईपीएल में सर्वाधिक 109 कैच के सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी की।

अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोहली ने मिशेल स्टार्क (बिना विकेट के 47 रन) की पारी की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी (08) ने हर्षित राणा पर छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर स्टार्क के हाथों में खेल गए।

कोहली ने अगले ओवर में स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि ग्रीन ने भी चौके से खाता खोला।

ग्रीन ने 500वां टी20 खेल रहे सुनील नारायण का स्वागत छठे ओवर में लगातार दो चौकों और एक छक्के के साथ किया जिससे आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 61 रन बनाए। कोहली ने भी इस ऑफ स्पिनर पर छक्का जड़ा।

ग्रीन ने आंद्रे रसेल पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। 

कोहली ने लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती पर छक्का और एक रन के साथ 36 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

मैक्सवेल ने चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। वह हालांकि नारायण के अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब डीप मिडविकेट पर रमनदीप सिंह ने उनका कैच टपका दिया।

मैक्सवेल ने हर्षित पर भी छक्का जड़ा और अगली गेंद पर इस शॉट को दोहराने की कोशिश में गेंद में हवा में लहरा गए लेकिन इस बार शॉर्ट थर्ड मैन पर नारायण उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।

मैक्सवेल हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और नारायण की गेंद पर रिंकू सिंह के हाथों लपके गए।

रसेल ने इसके बाद रजत पाटीदार (03) जबकि हर्षित ने अनुज रावत (03) को आउट करके आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन किया। 

कार्तिक ने आते ही रसेल पर दो छक्के मारे। उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले स्टार्क पर भी छक्का जड़ा।

केकेआर की ओर से रसेल ने 29 जबकि हर्षित ने 39 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

   ☕☕आप का दिन शुभ एवं मंगलमय हो ☕☕
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)