पवन सिंह का इस नेता को खुला चैलेंज, बोले मैं राजनीति, संगीत से ले लूँगा सन्यास नहीं तो...'

Digital media News
By -
2 minute read
0
पवन सिंह का इस नेता को खुला चैलेंज, बोले मैं राजनीति, संगीत से ले लूँगा सन्यास नहीं तो...'

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है। बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट भी दिया था, लेकिन एक्टर यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे.

आख़िर ये उनकी मनपसंद सीट नहीं थी, इसलिए उन्होंने टिकट लौटा दिया और अब उम्मीद कर रहे हैं कि बीजेपी उन्हें कहीं और से दावेदार बनाएगी. इस बीच उन्होंने ममता कैबिनेट के मंत्री बाबुल सुप्रियो पर भी निशाना साधा है. एक्टर ने बाबुल सुप्रियो के आरोपों को नकारते हुए उन्हें सीधी चुनौती दी और इसे साबित करने को कहा।

पवन सिंह ने साधा निशाना
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बैक टू बैक दो ट्वीट (एक्स-पोस्ट) किए हैं। पहले में उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मिस्टर बाबुल सुप्रियो, मैं बोलना नहीं चाहता था, लेकिन आपने न सिर्फ पवन सिंह का दिल दुखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को चाहने वालों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचायी है। इसके बाद ही उन्होंने दूसरे ट्वीट (एक्स पोस्ट) में लिखा, 'अगर आपने जो चार गानों के पोस्टर पोस्ट किए हैं, अगर ये चारों पोस्टर के गाने सच साबित हो जाएं तो मैं राजनीति और संगीत दोनों से संन्यास ले लूंगा, अन्यथा मैं राजनीति और संगीत दोनों से संन्यास ले लूंगा।' आप...'


सबसे पहले बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाए थे
भोजपुरी गायक पवन सिंह के पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने बयान दिया था. बाबुल सुप्रियो ने पवन सिंह पर अपने गानों में बंगाली महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'एक कलाकार के रूप में मेरे मन में उनके या उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन विशेष रूप से एक व्यक्ति के वीडियो और फिल्में बंगाली महिलाओं को लक्षित करती हैं। क्या बीजेपी ऐसे व्यक्ति को आसनसोल से मैदान में उतार सकती है? इस ट्वीट से साफ है कि जानबूझकर ऐसा ट्वीट करने को कहा गया है। बिना उम्मीदवारों से बात किए बीजेपी के लिए पहली लिस्ट जारी करना नामुमकिन है। आपको बता दें, बाबुल सुप्रियन पहले आसनसोल से सांसद रह चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)