यूट्यूबर मनीष कश्यप पर मोतिहारी जिले में एफआईआर दर्ज की की गई है. उन पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप है. सेक्टर 8 के सेक्टर पदाधिकारी सह सीओ सुधीर कुमार यादव के बयान पर मनीष कश्यप पर मुकदमा दर्ज हुआ है.
जिले के दरपा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में मनीष कश्यप के अलावा 1 नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि 19 मार्च को मनीष कश्यप दरपा थाना अंतर्गत नरकटिया बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. पुलिस जब नरकटिया बाजार पहुंची तो देखा कि मनीष कश्यप 2 गाड़ियों के साथ वहां पहुंचे. उनके साथ 10 लोग थे. वह नरकटिया बाजार स्थित प्रकाश साह के मकान के बरामदे में खड़े होकर खुद के लिए वोट मांगने की अपील करते हुए लोगों को संबोधित करने लगे. छौड़ादानो सीओ के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है.
चुनाव लड़ेंगे मनीष कश्यप
मनीष कश्यप लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने खुद इसका जिक्र किया है. उनका कहना है कि वह बिहार की जनता की मांग पर चुनाव लड़ेंगे. अभी यह तय नहीं हो सका है कि वह किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पुलिस के मुताबिक, 19 मार्च को भी उन्होंने खुद के लिए लोगों से वोट देने की अपील की थी. मनीष कश्यप इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
नौ महीने रहे थे जेल में
मनीष कश्यप कुछ महीनों पहले नही जेल से छूटकर आए हैं. उन पर तमिलनाडू में बिहारियों पर हमला करने का कथित वीडियो बनाकर जारी करने का आरोप है. तमिलनाडू पुलिस ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एनएसए लगाया था. मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वे नौ महीने तक जेल में बंद रहे थे. जेल से छूटने के बाद मनीष कश्यप ने तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी की थी.👇
ब्रेकिंग
मोतिहारी
सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास से चरस कि बड़ी खेप बरामदगी के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार!करीब 215 करोड़ के चरस के साथ हुई गिरफ्तारी!गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राजकिशोर सिंह बताया जाता है!पूछ-ताछ जारी है!
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ