लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची थी. यहां उनके आवास पर सीएम से दो घंटे की पूछताछ हुई. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
AAP नेता दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, "सीएम गिरफ्तार हो गए."
AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे. वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.''
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति ( Delhi Excise Policy Case ) से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की टीम ने मुख्यमंत्री आवास से आम आदमी पार्टी ( AAP ) के संयोजक CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ED ने सीएम केजरीवाल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. ईडी सूत्रों के अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल जांच पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ