यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द. अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद CM योगी का बड़ा ऐलान
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रद्द करके योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी. पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे. राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
6 महीने में दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। पुलिस सिपाही के 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। 17 से 18 फरवरी को हुई इस परीक्षा में 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 48 लाख परीक्षा में बैठे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बताया कि, 'आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा करने के बाद किया है। बता दें कि, पेपर लीक की जाँच के लिए स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्पेशल टास्क फाॅर्स द्वारा करीब 300 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ