तो आइए जानते हैं कि इस परीक्षा और सनी लियोनी का क्या कनेक्शन है?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में इन दिनों सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। इसी परीक्षा के दौरान कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित श्रीमती सोनेश्री स्मारक महाविद्यालय में उस समय अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्होंने परीक्षा केंद्र 51010 पर सनी लियोनी, रोल नंबर 1575771, रजिस्ट्रेशन नंबर 12258574 देखा। इसके बाद वहां मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारी सनी लियोनी नाम की इस परीक्षार्थी को ढ़ूढ़ने लगे। अधिकारी परेशान हो गए। जब तय सम और परीक्षा होने के बाद तक इस नाम का कोई अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। तब अधिकारियों ने इसे किसी की शरारत मानते हुए अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
UP: 'टाइमर बम' का ऑर्डर देने वाली मास्टर माइंड इमराना के खौफनाक इरादे, पूछताछ में किए चौंका देने वाले खुलासे
कन्नौज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के आवेदन पर सनी लियोनी की फोटो अपलोड करना किसी की शरारत है।उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ को इसकी जानकारी दे दी गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ