तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर शुभमन गिल 65 रन बनाकर जबकि कुलदीप यादव 3 रन बनाकर मौजूद हैं। तीसरे दिन रजत पादीदार का विकेट गिरने के बाद नाइट वॉचमैन के रूप में कुलदीप यादव को भेजा गया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इस मैच की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद शुभमन गिल ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और उन्होंने पांचवां अर्धशतक अपने टेस्ट करियर का लगा दिया। गिल ने 98 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 120 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह उनका दूसरा अर्धशतक था और गिल से उम्मीद रहेगी की वह चौथे दिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील कर पाएं।
भारत के लिए यशस्वी जायसवाल का खेल के तीसरे दिन इंजर्ड होना सही नहीं रहा। वह 104 रन बनाकर कमर की परेशानी की वजह से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और 19 रन के स्कोर पर जो रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को पूरी तरह से संभाल लिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी निभाई, लेकिन यशस्वी 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ