मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट में 3,44,822 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे. इंटरमीडिएट साइंस में 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह की पाली में 9.45 बजे से दोपहर 1.05 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं जेएसी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. बता दें कि पिछली बार जेएसी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से किया गया था. मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल को और इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी. एग्जाम कुल 1950 केंद्रों पर हुआ था. मैट्रिक में 4 लाख 34 हजार और इंटरमीडिएट में 3 लाख 34 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1978 केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की परीक्षा 1238 केंद्रों पर और 12वीं की परीक्षा 740 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 21 हजार से अधिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. एग्जाम सेंटर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी.
बता दें कि पिछली बार जेएसी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से किया गया था. मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल को और इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी. एग्जाम कुल 1950 केंद्रों पर हुआ था. मैट्रिक में 4 लाख 34 हजार और इंटरमीडिएट में 3 लाख 34 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ