गुलशन कुमार की बहू Divya Khossla का पति भूषण कुमार से हुआ तलाक, जानें सच

Digital media News
By -
2 minute read
0
गुलशन कुमार की बहू Divya Khossla का पति भूषण कुमार से हुआ तलाक, जानें सच

Fact Check 

Divya Khossla Divorce Rumors:भूषण कुमार (Bhushan Kumar) दिव्या खोसला (Divya Khossla) बॉलीवुड के सबसे प्यार कपल में से एक मानें जाते है, इन दोनों ने साल 2005 में एक दूसरे से शादी की थी और दोनों की जोड़ी को फैंस जमकर प्यारा देते हैं.

हालांकि कल से ही एक अफवाह ये उड़ रही है कि इन दोनों के बीच अब रिश्ते अच्छे नही हैं. दरअसल पावर कपल भूषण कुमार और दिव्या खोसला (Bhushan Kumar-Divya Khossla Divorce Rumors) के बीत दरार की खबरें आ रही थी और कल रेडिड के एक यूजर ने ये दावा किया था कि दिव्या ने सालों बाद अपने सोशल मीडिया से अपने पति का सरनेम कुमार हटा दिया है और इतना ही नहीं वो भूषण की मशहूर कंपनी टी-सीरीज को भी अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में अब इसका पूरा सच सामने आ गया है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा सच.

दिव्या ने हटाया सरनेम

भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसाला को लेकर खबरें थी कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों की बीच खटपट की खबरें सामने आ रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने जब अपने नाम से पति का सरनेम हटाया और टी सीरीज को अनफॉलो कर दिया तो हर कोई हैरान था. ऐसे में अब जो खबरें सामने आ रही हैं वो आपको हैरान कर सकती है. दरअसल कहा जा रहा है कि उन्होंने जानकर ऐसा किया है, आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह.

19 साल की है दिव्या औऱ भूषण की शादी

भूषण कुमार और दिव्या खोसला के तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था. कल भूषण की पत्नी दिव्या ने अपने सोशल मीडिया से सरनेम हटा दिया है और 19 साल की शादी में दरार के बीच अब सच सामने आ गया है. दरअसल इन अफवाहों के बीच एक खबर ये है कि दिव्या खोसला भूषण कुमार के पर्सनल अकाउंट को अभी भी फॉलो करती हैं.

ज्योतिषीय के कहने पर ये सब किया है

अगर आप ZOOM की रिपोर्ट की मानें तो दोनों की तलाक की खबरें पूरी तरह से सच नहीं है और अब T-Series के एक स्पोक्सपर्सन ने इस पूरे मद्दे पर अपनी बात कही है औऱ कहा कि 'दिव्या जी ने ज्योतिषीय के कहने पर ये सब किया है और ये उनका अपना पर्सनल जिसीजन है और लोगो को उन्हें रिस्पेक्ट करना चाहिए. अपना नाम में एक्ट्रा S लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि ये भी उन्होंने ज्योतिषीय वजह से ही किया है.'
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)