बेतिया में युवक का मर्डर, लूटपाट के बाद अपराधियों ने चाकू मारा, सनसनी

Digital media News
By -
1 minute read
0
बेतिया में युवक का मर्डर, लूटपाट के बाद अपराधियों ने चाकू मारा, सनसनी

बेतिया में एक युवक की चाकू गोदकर बेखौफ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी है। बताया जाता है कि युवक के साथ अपराधियों ने पहले लूटपाट की फिर चाकू गोद कर उसे मार डाला। हत्या की खबर मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला मैदान की है। मृतक की पहचान आलमगीर के रूप में हुई है, जो बेतिया बस स्टैंड का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

शरीर पर कई जगह जख्म के निशान
मृत आलमगीर के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को घर से निकला और देर रात तक वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई आता-पता नहीं चला। रात भर उसके परिजन व्याकुल रहे। वहीं सोमवार को उसका शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला मैदान में पड़ा हुआ था। शव देखने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। उसके शरीर पर कई जगह चाकू गोदने के निशान हैं। परिजनों ने बताया कि वह बेतिया बस स्टैंड में ठेला लगाकर दुकान चलाता था तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि किसी ने चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी गई है। शव को बरामद कर लिया गया है, तथा पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। बहुत ही जल्द अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)