Bihar Board Exam 2024: बिहार के मैट्रिक परीक्षार्थियों यानी 10वीं बोर्ड के लिए बड़ी खबर है। मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी को समाप्त होगी। बता दें कि इस बार बोर्ड ने एक बार फिर जूते मोजे पहनकर एग्जाम देने की छूट को खत्म कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें: Bihar Board Exam 2024: एक्शन में बिहार बोर्ड; परीक्षा केंद्रों में हंगामे हो लेकर सख्त, एग्जाम नहीं दे पाएंगे ये छात्र
जूता-मोजा पहनने पर रोक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर रोक लगा दी है। दरअसल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में अत्यधिक ठंड की वजह से जूता-मोजा पहनने की छूट दी गई थी, लेकिन अब सर्दी में कमी आने के कारण मैट्रिक परीक्षा में इस पर रोक रहेगी।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी।
आधे घंटे पहले पहुंचना जरूरी
बिहार बोर्ड से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा क्योंकि एग्जाम शुरू होने के ठीक आधे घंटे पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
16 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा यानी 10वीं बोर्ड में करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 1585 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड की ओर से बताया गया है कि पहली पाली के लिए 9 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। जबकि दूसरी पाली के लिए 1:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा।
Bihar Board 10th Exam: BSEB ने इन जिलों के परीक्षा केंद्र को बदला, जारी किया नया एडमिट कार्ड, परीक्षा देने से पहले जान लें पूरी खबर👇
हार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 4 दिसंबर 2023 को ही बिहार बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट 2024 जारी कर दिया गया था। बिहार बोर्ड 10वीं एग्जाम डेट 2024 पीडीएफ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।
बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जनवरी को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड कक्षा 10 प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं परीक्षी के कुछ दिन पहले ही राज्य के करीब 10 जिलों के कई केंद्रों को बदल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीएसईबी ने दरभंगा, रोहतास, जमुई, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बक्सर, कैमूर, गया एवं सारण जिला के कई केंद्रों परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है। समिति ने पहले से जारी प्रवेश पत्र को भी रद्द कर दिया है। वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर नया प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। समिति ने कहा है कि ऐसे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा जिनका संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुआ है वो अपने विद्यालय जाकर नया प्रवेश पत्र ले लेंगे। छात्रों को प्रवेश पत्र हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करना होगा।
वहीं समिति ने इन सभी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देश दिया है कि सभी छात्रों को ससमय इसकी जानकारी दिया जाएगा। संशोधित एडमिट कार्ड प्राप्त कर छात्र ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा दे सकें। फिलहाल राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। आज इंटर की परीक्षा का आठवां दिन है।
वहीं मैट्रिक की परीक्षा के पूर्व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कई निर्देश भी जारी किया है। समिति ने मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर रोक लगा दी है। इंटर परीक्षा में ठंड की वजह से जूता-मोजा पहनने की छूट दी गई थी। लेकिन, अब मौसम ठीक होने की वजह से मैट्रिक परीक्षा में इसपर रोक रहेगी। परीक्षा 15 फरवरी से होनी है, जो 23 फरवरी तक चलेगी। दो पालियों में परीक्षा होगी। आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। ठीक आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ