WhatsApp की फ्री सेवा खत्म! अब पैसे खर्च करके करना होगा इस्तेमाल, जानें नए नियम

Digital media News
By -
1 minute read
0
WhatsApp की फ्री सेवा खत्म! अब पैसे खर्च करके करना होगा इस्तेमाल, जानें नए नियम

इस साल खत्म हो जाएगी WhatsApp की ये मुफ्त सर्विस ? हर महीने खर्च होंगे 130 रुपये

WhatsApp पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप है. करोड़ों यूजर्स इस ऐप पर डेली एक दूसरों को मैसेज

करते हैं. अधिकतर यूजर्स फ्री में अपनी चैट, फोटो और वीडियो
को बैकअप में रूप को गूगल पर बैकअप के रूप में रखते हैं. अब
यह बैकअप की सर्विस ज्यादा दिन तक फ्री नहीं रहेगी. इसके लिए यूजर्स चार्जेस तक देने पड़ सकते हैं.

दरअसल, साल 2023 के आखिर में गूगल ने अपने सपोर्ट पर एक जानकारी शेयर की थी. उसमें कहा था कि WhatsApp में जल्द ही एक बदलाव नजर आएगा. इस बदलाव के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव पर मुफ्त में अनलिमिटेड चैट्स को सेव नहीं कर पाएंगे. स्पेस भरने के बाद यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज के लिए पेमेंट करनी होगी या फिर अपने डेटा को डिलीट करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)