Crime: पति ने Reels बनाने से रोका तो पत्नी ने कर दी पति की हत्या, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Crime: पति ने Reels बनाने से रोका तो पत्नी ने कर दी पति की हत्या, जानें पूरा मामला

बिहार के बेगूसराय में पति ने पत्नी को टिकटॉक और रील्स बनाने से रोका तो पत्नी और ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है. 

मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के नरहन गांव में रहने वाले महेश्वर कुमार राय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महेश्वर की शादी 6-7 साल पहले फफौत गांव की रहने वाली रानी कुमारी के साथ हुई थी. 

महेश्वर कोलकाता में मजदूरी करता था और हाल ही में घर आया था. पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी रानी कुमारी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर काफी वीडियो बनाती थी जिसका महेश्वर विरोध करता था. लेकिन रानी अपने पति की बात मानने को तैयार नहीं थी. 

ससुराल में युवक की हुई हत्या

आरोप है कि रविवार की रात 9 बजे महेश्वर अपने ससुराल फफौत गया था, जहां उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी रविवार की रात करीब 10:30 बजे तब लगी जब महेश्वर को कोलकाता से भाई रुदल ने फोन किया तो फोन किसी दूसरे ने उठाया.

शक होने पर रूदल ने अपने पिता को फफौत गांव भेजा तो वहां महेश्वर मृत पड़ा था
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)