UGC Result: (NTA) ने बदली यूजीसी नेट के रिज़ल्ट की तारीख, अब इस दिन आएगा रिज़ल्ट
पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यूजीसी नेट का परिणाम अब 17 जनवरी को जारी करेगा। निदेशक परीक्षा राजेश कुमार ने बताया कि सूचना पुस्तिका में परिणाम 10 जनवरी को जारी होने की जानकारी दी गई थी।मिचौंग तूफान के कारण दक्षिण के राज्यों में परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया था। इस कारण परिणाम जारी करने की तिथि बढ़ाई गई है।
83 विषयों के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा छह से 19 दिसंबर तक देश के 292 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें नौ लाख 45 हजार 918 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अभ्यर्थी परिणाम वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी दुविधा की स्थिति में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
छह विश्वविद्यालयों में कर्मचारी नियुक्ति के लिए परीक्षा पैटर्न जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी सहित छह केंद्रीय विश्ववद्यालयों में ग्रुप बी और सी ग्रेड के कर्मचारियों की निुयक्ति के लिए प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित एक-एक अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का जवाब देना होगा। इसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग व सामान्य समझ, गणित, कंप्यूटर ज्ञान तथा हिंदी व अंग्रेजी भाषा से संबंधित 20-20 प्रश्न होंगे।
100 प्रश्नों का जवाब देने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट दिया जाएगा। इसके माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला, सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड, रांची, इंग्लिश एंड फारन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, हैदराबाद, यूनिवर्सिटी आफ हैदराबाद तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब, बठिंडा में नियुक्ति होनी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ