Patna: 15 हजार से अधिक लोग सड़क पर उतरे, भारी बवाल और लाठीचार्ज, जानें वजह

Digital media News
By -
0
Patna: 15 हजार से अधिक लोग सड़क पर उतरे, भारी बवाल और लाठीचार्ज, जानें वजह

रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। रिक्तियां बढ़ाने की मांग के लिए मंगलवार को भी 15 हजार के अधिक अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे।

कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे पहले बाजार समिति पर नहर पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी पहुंचे, जहां पुलिस की अधिक संख्या की वजह से छात्र इधर-उधर भागने लगे। वहीं भीखना पहाड़ी मोड़ पर सैकड़ों पुलिस की तैनती की गई है। कई बार अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच नोंकझोक की भी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान पूरा रोड जाम हो गया है। इस बीच अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद रेलवे ने सहायक लोको पायलट की वैकेंसी में तीन साल की उम्र सीमा बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभ्यर्थी सीट बढ़ोतरी की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं रेलवे बोर्ड ने कहा है कि अगली बहाली जनवरी 2025 में आएगी। 

बता दें कि आज प्रदर्शन के दौरान लांगरटोली मोर के पास थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई। लंगरटोली चौराहा के पास आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी को पुलिा ने रोक दिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए हजारों अभ्यर्थी गांधी मैदान की ओर निकल गए। 

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे की ओर से छह वर्षों के बाद सहायक लोको पायलट के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। छह वर्षों में छह हजार भी रिक्तियां नहीं निकाली गई हैं। 2018 में लोको पायलट के साथ तकनीशियन की रिक्तियां निकाली गई थी। संख्या 65 हजार के करीब भी। छह वर्षों में कम 65 से 70 हजार रिक्तियां देनी चाहिए। अभ्यर्थियों का सीधा कहना था कि 6 वर्ष में सिर्फ 6 हजार रिक्तियां दी जा रही हैं तो हरवर्ष रेलवे नौकरी देगा इसकी क्या गारंटी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)