BPSC 68th Result Toppers: परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट

Digital media News
By -
2 minute read
0
BPSC 68th Result Toppers: परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट

68th BPSC Final Result, Patna Priyangi Mehta Topper: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिसमें प्रियांगी मेहता टॉपर हैं.

867 उम्मीदवारों का साक्षात्कार होना था, जिसमें 817 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 50 अनुपस्थित थे, इनमें से 322 को चुना गया है. वैकेंसी 324 निकाली गई थी, बची 2 वैकेंसी की डिटेल अभी जारी नहीं की गई है. प्रियांगी मेहता ने परीक्षा में टॉप किया है. टॉप 10 में छह लड़कियों ने जगह बनाई है.

प्रियांगी मेहता

प्रियांगी मेहता को रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है. प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार की रिपेयरिंग शॉप है. वह इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ठीक करते हैं. उनकी मां घर संभालती हैं. प्रियांगी ने ये परीक्षा पहली ही बार में पास की है. प्रियांगी पटना के संदलपुर से हैं. उन्होंने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से दसवीं, अरविंद महिला कॉलेज से 12वीं और बीएचयू से राजनीति विज्ञान ग्रेजुएशन की है.

देखें BPSC 68th का फाइनल रिजल्ट

https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-01-15-02.pdf

प्रियांगी मेहता यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं. वह पिता मिथिलेश कुमार को भरोसा है कि बेटी यूपीएससी में भी अच्छी रैंक लाएगी. उन्होंने 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी, तब वे पास नहीं हुईं. इस बार इंटरव्यू तक पहुंच गई हैं.

BPSC की तरफ सेल 68वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू 15 जनवरी तक चले, आयोग ने कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया है. पास हुए इन कैंडिडेट्स की भर्ती 22 विभागों में होगी.

किस विभाग में भर्ती के लिए किसने किया टॉप

DSP में- प्रेरणा सिंह

जिला कमांडेंट- विकास कुमार

डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर- रिया

असिसटेंट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर- राहुल भूषण

लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर - प्रजापति परिमल

एडिशन डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर - पूर्णेंदु मिश्रा

जेल सुपरिटेंडेंट- सीमा कुमारी

स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर - अनुकृति मिश्रा

सब इलेक्शन ऑफिसर - हेमंत

सब रजिस्ट्रार/ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार - अनुभव

लेबर सुपरिटेंडेंट - राकेश रोशन

एंप्लॉयमेंट ऑफिसर/डिस्ट्रिक्ट एंप्लॉयमेंट ऑफिस - राजीव प्रभाकर

रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर - अदिति कुमारी

ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर- अंशु प्रिया

रेवेन्यू ऑफिसर - प्रियांगी मेहता

सप्लाई इंस्पेक्टर - सुमन शेखर

ब्लॉक एसी, एसटी वेलफेयर ऑफिसर - प्रज्ञा शरण

प्रोबेशन ऑफिसर - साक्षी जमुआर

असिस्टेंट रजिस्ट्रार, को-ऑपरेटिव सोसायटी - अंजली

असिस्टेंट डायरेक्टर, एंपावरमेंट ऑफ पीडब्ल्यूडी - अविनाश कुमार

गन्ना अधिकारी- पुष्कर राज

बिहार एजुकेशन सर्विस- आकाश कुमार

ओवरऑल टॉप 10 कैंडिडेट्स में छह लड़कियां

प्रियांगी मेहता
अनुभव
प्रेरणा सिंह
अंजलि जोशी
सौरव रंजन
आसिम खान
अंजलि प्रभा
अनुकृति मिश्रा
आकाश कुमार
मीमांशा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)