ट्रैक डबलिंग कार्य की वजह से अयोध्‍या रूट की कई ट्रेनें रद्द तो कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

Digital media News
By -
1 minute read
0
ट्रैक डबलिंग कार्य की वजह से अयोध्‍या रूट की कई ट्रेनें रद्द तो कई डायवर्ट, देखें लिस्ट

नई दिल्‍ली. लखनऊ-अयोध्‍या-बाराबंकी सेक्‍शन में ट्रैक डबलिंग का काम होने की वजह से कई ट्रेनें अस्‍थाई रूप में निरस्‍त, डायवर्ट, गंतव्‍य के बजाए दूसरे स्‍टेशन से शुरू और खत्‍म होंगी.

रेलवे ने इस संबंध मे जानकारी दी है. संबंधित ट्रेनों से सफर के लिए प्‍लान कर रहे यात्री शेड्यूल के अनुसार ही प्‍लान करें.

उत्‍तर रेलवे के अनुसार ज्‍यादातर ट्रेनें 17 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी. यानी प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद से आम लोगों के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी.

ये ट्रेन कैंसिल रहेंगी

04203 अयोध्‍या कैंट से लखनऊ स्‍पेशल और 04204 लखनऊ से अयोध्‍या कैंट कैंसिल रहेगी. ट्रेनें 23 व 24 जनवरी को कैंसिल रहेंगी.

ये ट्रेन डायवर्ट रहेंगी

1300-139010 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दोनों ओर से, 13307 व 13308 गंगा सतुलज एक्‍सप्रेस,13151कोलकाता जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस 22 व 23 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी. इसके अलावा 18103 टाटानगर अमृतसर, 15636 गुवाहाटी ओखा एक्‍सप्रेस 22 को, 15623 कामाख्‍या एक्‍सप्रेस, 22425 व 22426 अयोध्‍या कैंट-आनंद विहार वंदेभारत एक्‍सप्रेस 23 को, 15071 ख्‍वाजा गरीब नवाज, 09466 साबरमती एक्‍सप्रेस 22 को, 12226 कैफियत 10 से 19 जनवरी तक, 13238 कोटा-पटना एक्‍सप्रेस, 13483 व 138484 मालदा टाउन 23 को , 14017 व 14018 सदृभावना एक्‍सप्रेस, 15025 मऊ एक्‍सप्रेस 21 को, 13509 व 13510 आसनसोल गोंडा 16 व 17 को प्रभावित रहेंगी. 14649 व 14650 जयनगर अमृतसर एक्‍सप्रेस 23 को प्रभावित रहेगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)