*देश* के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आने वाले हैं. पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं से 2024 के चुनावी शंखनाद करेंगे. चुनाव की बिगुल चंपारण की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी फूंकेंगे. पीएम के आगमन के साथ-साथ चंपारण को हजारों करोड़ की सौगात भी मिलने वाली है
27 जनवरी को पूर्वी चंपारण के जिले के सुगौली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और चंपारण को हजारों करोड़ों की सौगात देंगे. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने बताया कि ''प्रधानमंत्री 27 जनवरी को उनके लोकसभा क्षेत्र सुगौली में आ रहे हैं. यहां से वे छपरा बहास के इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे.''
भारत सरकार का प्रोजेक्ट बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे व बेतिया बाई पास का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं पीएम उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ