बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी इलाके में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ है.
अजब गजब न्यूज़
यहां के आमलिया आंबादरा गांव में एक दूल्हे ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए हैं. ऐसा नहीं है कि यह शादी कोई गुपचुप तरीके से हुई, बल्कि सभी रस्मों रिवाज के साथ नाते रिश्तेदारों और ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई है. सभी ने फूलों की बारिश कर दूल्हे और दोनों दुल्हनों को आशीर्वाद दिया. दूल्हे के पहली प्रेमिका से दो बच्चे भी हैं।
Viral Video: एक दूल्हा, दो दुल्हन और 7 फेरे..., देखें वीडियो और जानिए पूरा मामला
By -
दिसंबर 02, 20231 minute read
0
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ