Viral Video: एक दूल्हा, दो दुल्हन और 7 फेरे..., देखें वीडियो और जानिए पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: एक दूल्हा, दो दुल्हन और 7 फेरे..., देखें वीडियो और जानिए पूरा मामला


सुर्खियों में 'नरेश संग रेखा और अनीता' की अनोखी शादी।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी इलाके में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ है. अजब गजब न्यूज़ यहां के आमलिया आंबादरा गांव में एक दूल्हे ने अपनी दो प्रेमिकाओं के साथ सात फेरे लिए हैं. ऐसा नहीं है कि यह शादी कोई गुपचुप तरीके से हुई, बल्कि सभी रस्मों रिवाज के साथ नाते रिश्तेदारों और ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई है. सभी ने फूलों की बारिश कर दूल्हे और दोनों दुल्हनों को आशीर्वाद दिया. दूल्हे के पहली प्रेमिका से दो बच्चे भी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)