क्राइम डेस्क:
जयपुर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को राजस्थान में कई जगह प्रदर्शन हुए. फिलहाल कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है. पुलिस के अनुसार हमलावरों की पहचान की ली गई है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.राजपूत समुदाय के लोगों ने जयपुर के खातीपुरा इलाके में प्रदर्शन किया, जहां से उन्होंने बाजार बंद कराने के लिए दूसरे हिस्सों में कूच किया. गोगामेड़ी समर्थकों ने हत्या के विरोध में जयपुर बंद का आह्वान किया है. राजधानी जयपुर में कई स्कूलों ने एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हमलावरों की हुईं पहचान, तलाश शुरू.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा अपने अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर विरोध प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद, राष्ट्रीय महासचिव सूरजभान सिंह के नेतृत्व में उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से 'गोली के बदले गोली' की मांग की है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव सूरजभान सिंह ने कहा, "यह राजपूतों पर नहीं बल्कि पूरे देश पर हमला किया गया है. मेरी एक ही मांग है कि आरोपियों को तलवार के बदले तलवार और गोली के बदले गोली से जवाब दिया जाए, राजस्थान की पूरी कानून व्यवस्था महज दर्शक बन कर रह गई है."
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आने वाली बीजेपी सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेने या राजपूत समुदाय के गुस्से का सामना करने की चेतावनी दी है. सूरजभान सिंह ने कहा, "राजपूतों का खून बहा है, महाराणा प्रताप का खून बहा है. अगर आप (बीजेपी) खून बहाकर सरकार बनाते हैं, तो आप सरकार में बैठने के लायक नहीं हैं." करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं. निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा की.
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोगामेड़ी को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस से सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की. यह साफ तौर पर पुलिस की विफलता है. पुलिस महानिदेशक को हटाया जाना चाहिए, लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.’’
It's like watching a video game
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) December 6, 2023
Karni Sena calls for 'Rajasthan Bandh' after Sukhdev Singh Gogamedi was gunned down in Jaipur at his home, by people posing as guests. Cops suspect gang rivalry. Gogamedi had formed Shri Rashtriya Rajput Karni Sena after he was expelled from Sri… pic.twitter.com/Ilyv5mOeIC
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ