Up Crime: जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को गोलियों से भूना, गांव में हड़कंप

Digital media News
By -
0
Up Crime: जमीनी विवाद में एक ही परिवार के 4 लोगों को गोलियों से भूना, गांव में हड़कंप

Crime Desk:

यूपी के बिजनौर में दबंगों ने मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, मृतक के मां-बाप और भाई घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. खुद डीआईजी मुरादाबाद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल की. पूरा मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआं खेड़ा का है. जहां गुरदीप सिंह का खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ काटने और जमीनी मामले को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा था. आरोप है कि पड़ोसी भूपेंद्र सिंह ने पहले भी गुरदीप सिंह के खेत किनारे लगे कुछ पेड़ काट लिए थे. जिसकी शिकायत गुरदीप ने 19 नवंबर को बढ़ापुर थाने की पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.

नतीजन कल दोपहर पेड़ काटने को लेकर गुरदीप के परिवार और दबंग भूपेंद्र के बीच फिर से विवाद हो गया. इस दौरान भूपेंद्र ने अपने नौकरों के साथ मिलकर लाइसेंसी रिवाल्वर और अवैध असलहे से 10 से ज्यादा राउंड फायर कर दिए. इस फायरिंग में गुरदीप के एक बेटे गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)