Crime
थाने में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
वही यह फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का है, यहां रहने वाले एक युवक ने नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया तथा उसके अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करता रहा. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़िता ने बताया कि लोक लाज के कारण इस बात को छुपाकर रखा था. मगर आरोपी बार-बार उसे परेशान करता रहा.
पीड़िता के घरवालों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया तथा आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस द्वारा लड़की की काउंसलिंग भी कराई जा रही है. सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि दो लोगों में संपर्क हुआ था. जिसमें उनके द्वारा केस रजिस्टर कराया गया है. 376 और sc/st एक्ट में आईटी एक्ट में केस रजिस्टर किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ