लेकिन इनसे भी खूबसूरत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले हिल स्टेशन भारत में हैं, जहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. अगर आपने नैनीताल और मसूरी देखा हुआ है और घूमा हुआ है, और आप दिसंबर के लिए कुछ ऐसे हिल स्टेशन खोज रहे हैं, जो बेहद सुंदर हैं और जहां की सुंदरता आपके दिल और दिमाग पर छा जाए, तो हम आपको यहां ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं.। देखनी है तो ये हिल स्टेशन कर रहा है इंतजार, दिल्ली से दूरी जान लीजिए
नैनीताल-मसूरी को छोड़कर घूमिए ये हिल स्टेशन
कूर्ग
औली
कानाताल
भीमताल
चैल
नैनीताल और मसूरी को छोड़कर टूरिस्ट कूर्ग, औली, कानाताल, भीमताल और चैल की सैर कर सकते हैं. कूर्ग हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्कॉटलैंड कहा जाता है और यह हिल स्टेशन कर्नाटक में है. औली, भीमताल और कानाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड में हैं और इन हिल स्टेशनों की सैर के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. चौल हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है. nter Vacation Tips: सर्दियों में घूमने से पहले जरूर ध्यान रखें ये 8 टिप्स, सफर होगा आसान
कूर्ग को कहा जता है मिनी स्कॉटलैंड और औली को मिनी स्विट्जरलैंड
औली हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह हिल स्टेशन बदरीनाथ के पास है. सर्दियों में टूरिस्ट बर्फबारी देखने के लिए औली हिल स्टेशन जाते हैं. औली में बर्फबारी दिसंबर से शुरू होती है और मार्च आखिर तक होती रहती है. इन 4 महीनों में इस हिल स्टेशन में बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है और दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं. औली में टूरिस्ट स्कीइंग के साथ ही स्नो मोटरबाइकिंग, स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग कर सकते हैं. इसी तरह से कूर्ग हिल स्टेशन कर्नाटक में है और इसे इसकी सुंदर वादियों के लिए मिनी स्कॉटलैंड की संज्ञा दी जाती है. कानाताल हिल स्टेशन देहरादून के पास है और इस हिल स्टेशन को सीक्रेट डेस्टिनेशन कहा जाता है. इसी तरह से नैनीताल के पास भीमताल हिल स्टेशन है जहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. नैनीताल और शिमला को छोड़कर आप इन हिल स्टेशनों की सैर कर सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ