मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और 50 लाख डॉलर के ईनामी आतंकी को दिया गया जहर

Digital media News
By -
0
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और 50 लाख डॉलर के ईनामी आतंकी को दिया गया जहर

Sajid Mir Poisoned: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक, साजिद मीर, जो पाकिस्तान के डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में बंद था, उसे जहर दे दिया गया है। कुछ महीने पहले ही मीर को लाहौर सेंट्रल जेल से शिफ्ट किया गया था और अब उसे जेल के अंदर जहर दे दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद मीर को पाकिस्तानी सेना ने सीएमएच इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बहावलपुर में एयरलिफ्ट किया है।

उसे कुछ महीने पहले लाहौर सेंट्रल जेल से ट्रांसफर कर दिया गया था, जहां वह पिछले साल से बंद था। पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने पिछले साल उसे आतंक-वित्तपोषण मामले में 15 साल की जेल की सजा सुनाई थी। लेकिन, उस समय कई जियो-पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स ने कहा था, कि पाकिस्तान की सरकार ने वैश्विक आतंकी वित्तपोषण निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) से अपना पीछा छुड़ाने के लिए उसे जेल की सजा सुनाई थी।

आपको बता दें, साजिद मीर को जेल में जहर दिए जाने की रिपोर्ट उस वक्त आई है, जब पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों में दर्जनों भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की या तो गोली मारकर, या किसी और तरीके से हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि अज्ञात लोग इन हमलों के पीछे जिम्मेदार हैं, लेकिन अभी तक किसी भी आतंकवादी को जेल के अंदर से निशाना नहीं बनाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद मीर फिलहाल, सीएमएच बहावलपुर में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। जबकि, सेंट्रल जेल डेरा गाजी खान की रसोई में अक्टूबर 2023 से काम कर रहा एक निजी रसोइया लापता है और पाकिस्तानी एजेंसियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।

दावा किया गया है, कि उस रसोइयो ने साजिद मीर को जहर दिया होगा।

कौन है आतंकी साजिद मीर?

साजिद मीर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक वरिष्ठ आतंकवादी है और नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए वांटेड है।

माना जाता है, कि उसकी उम्र 40 के आसपास है। साजिद मीर भारत के सबसे वांटेड आतंकवादियों में से एक है और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी भूमिका के लिए अमेरिका ने उसके सिर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है।

जून 2022 में, साजिद मीर को पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत द्वारा आतंक-वित्तपोषण मामले में 15 साल से अधिक की जेल हुई थी। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अतीत में दावा किया था, कि साजिद मीर की मृत्यु हो गई है, लेकिन पश्चिमी देश इस पर अड़े रहे और उसकी मृत्यु का सबूत मांगा था, जिसके बाद पाकिस्तान की झूठ की पोल खुल गई।

वहीं, इस साल जून में, चीन ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा मीर को "वैश्विक आतंकवादी" के रूप में नामित करने के एक कदम को रोक दिया। चीन की आलोचना करते हुए भारत ने कहा था, यह आतंकवाद के संकट से लड़ने के लिए बीजिंग की वास्तविक राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को दर्शाता है।

20 जून 2023 को, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मीर को एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैकलिस्ट करने और उसकी संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन करने के लिए अमेरिका द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसे भारत द्वारा सह-नामित किया था।

साजिद मीर के बचने की संभावना काफी कम है और माना जा रहा है, कि उसे हाई-लेवल जहर दिया गया है, जिससे उसकी मृत्यु तय मानी जा रही है। वहीं, उसे जहर देने वाला अज्ञात शख्स कौन है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)