Cricket Desk:
तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि आवेश खान ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2.3 ओवर में केवल 3 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप ने वनडे करियर में पहलीबार 5 विकेट अपने नाम किया है।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एंडिले फेहलुकवायो ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज टॉनी डी जॉर्जी ने 28 बनाए। कप्तान मार्करम ने 12 रनों का योगदान दिया तो वहीं तबरेज शम्सी ने नाबाद 11 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छूने में भी नाकाम रहा।
बायें हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद में सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंडरिक्स को शून्य पर आउट करके विकेट लेने की शुरूआत की, फिर इसी ओवर की अगली गेंद में रासी वेन डर दुंसा को भी जीरो पर चलता किया। इससे मेजबान टीम का शुरूआती बैटिंग ऑर्डर भी कमजोर पड़ गया और टीम जल्दी-जल्दी अपने विकेट भी गंवाती रही।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ