सुकन्या सहित इस स्कीम की ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी, न्यू ईयर पे लोगों को बड़ा तोहफ़ा

Digital media News
By -
0
सुकन्या सहित इस स्कीम की ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी, न्यू ईयर पे लोगों को बड़ा तोहफ़ा

अगर आप स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने नए साल की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 तक के लिए 2 छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी है।

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी 10-20 बीपीएस तक की गई है। जिन स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर में इजाफा हुआ है उनमें सुकन्या समृद्धि और 3-वर्षीय डाकघर एफडी है। सुकन्या की ब्याज दरें 20 बीपीएस तक बढ़ी हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की डिटेल
सुकन्या समृद्धि योजना की पहले ब्याज दर 8 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 8.20 फीसदी हो गई है। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत एक पैरेंट 2 बच्चियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजन के तहत न्यूनतम जमा राशि ₹250/ है और एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम जमा राशि ₹ 1.5 लाख रुपये रखी गई है। यह खाता किसी बालिका के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खोला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है।

टाइम डिपॉजिट में भी इजाफा
3-वर्षीय टाइम डिपॉजिट के लिए ब्याज दर में भी बढ़ोतरी हुई है। इस अवधि की डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.1% हो गई है, जो पहले 7 फीसदी थी। हालांकि, PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बता दें कि 3 साल से अधिक समय से PPF की ब्याज दर नहीं बदली है। इसमें आखिरी बार अप्रैल-जून 2020 में बदलाव किया गया था। बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 साल की आवर्ती जमा दरों में मामूली वृद्धि की थी। इसके अलावा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग ब्याज दरों को समान स्तर पर रखा था।

जनवरी-मार्च 2024 की ब्याज दर
सेविंग डिपॉजिट: 4 फीसदी
1-साल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 6.9 फीसदी
2-साल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7 फीसदी
3-साल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.1 फीसदी
5-साल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट: 7.5 फीसदी
5-साल आरडी: 6.7 फीसदी 
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC): 7.7 फीसदी
किसान विकास पत्र: 7.5 फीसदी 
पीपीएफ: 7.1 फीसदी
सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2 फीसदी
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम: 8.2 फीसदी
मंथली इनकम अकाउंट: 7.4 फीसदी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)