*नियोजित शिक्षक अब सहायक शिक्षक कहलाएंगे, नीतीश कैबिनेट में 29 एजेंडों पर मुहर*
*पटना:* बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. नीतीश कुमार ने 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के अपना वादा पूरा कर दिया है. वहीं विशिष्ट शिक्षक के नाम में संशोधन किया गया और अब नियोजित शिक्षक सहायक शिक्षक कहलाएंगे. राज्यकर्मी का दर्जा मिलने की स्वीकृति के बाद नियोजित शिक्षकों में खुशी का माहौल है. सरकार को धन्यवाद देते हुए शिक्षक संघ ने कहा लंबे समय का संघर्ष आज रंग लाया है.
बता दें कि राज्यकर्मी की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे. नीतीश कैबिनेट में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 को स्वीकृति मिली है. इस नियमावली के गठन के बाद वर्तमान में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्थान अंतर्गत नियुक्त कार्यरत शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष भी इस नियमावली की नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से राज्यकर्मी के इस नए संवर्ग में शामिल हो सकेंगे. राज्य में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के प्रभावी प्रबंधन और शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होने के बाद राज्य में उचित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो सकेगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ