अजब गजब डेस्क:
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दरमियान बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनेगी उसे पर दांव लगाया था। जिसमें कई जीते और कई हरे लेकिन छत्तीसगढ़ में आए अप्रत्याशित परिणाम के चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकांश लोगों को हार का सामना करना पड़ा है। कुछ इसी तरह छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शर्त लगाने का एक मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने महासमुंद में भाजपा की जीत पर गंगाजल हाथ में लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी से दांव लगाया था और हारने के बाद अभी शख्स ने अपने वादे को पूरा किया है। वादा पूरा करते हुए शख्स में अपने सर के आधे बाल और आधी मूंछ मुंडवा ली है।
दरअसल, तस्वीर में दिखने वाले ये शख्स महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा अंतर्गत ग्राम बिहाझर के रहने वाले डेरहा राम यादव हैं, जो इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ