अफगानिस्तान का इस हार के साथ विश्वकप अभियान भी समाप्त हो गया।
इस मैच में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 245 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे प्रोटीज ने 47.3 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वान दर दुसें ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत में डिकॉक के 41 रन, फेलुक्वायो के नाबाद 39 रन, का अहम योगदान रहा। अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद नबी और राशिद खान को दो-दो सफलताएं मिली। जबकि मुजीब-उर-रहमान एक विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 50 ओवर में 244 रनों पर समेटा। अफगानिस्तान की तरफ से युवा आल राउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया। ओमरजई ने टूर्नामेंट में अच्छी लय जारी रखते हुए 107 गेंद में सात चौके और तीन छक्के जड़े, हालांकि वह अपने पहले वनडे शतक से चूक गये।
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे सफल गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी रहे जिन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 44 रन देकर चार विकेट झटके। उनके अलावा केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को दो-दो सफलताए मिली, जबकि फेलुक्वायो को एक विकेट मिला।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी दक्षिण अफ्रीका ने चार रन के अंदर तीन विकेट झटककर 11वें ओवर में प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ