Ram Mandir के लिए दान की जिंदगी की पुरी कमाई, पूर्व IAS ऑफिसर एस लक्ष्मी नारायणन के फैसले से हर कोई दंग

Digital media News
By -
1 minute read
0
Ram Mandir के लिए दान की जिंदगी की पुरी कमाई, पूर्व IAS ऑफिसर एस लक्ष्मी नारायणन के फैसले से हर कोई दंग

अयोध्या में भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार में कभी गृह सचिव रहे सेवानिवृत्त हो चुके IAS अधिकारी एस लक्ष्मी नारायणन ने जीवनभर की जमा पूंजी भगवान राम को अर्पित करने का फैसला लिया है।

बताया जा रहा है, मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बाद 151 किलो की रामचरितमानस की स्थापना कराने का फैसला पूर्व आईएस अधिकारी ने लिया है। जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए होगी।

तांबे से तैयार किया जाएगा महाकाव्य का हर पन्ना

151 किलो की रामचरितमास का प्रत्येक पन्ना तांबे का होगा। जिसे 24 कैरेट के सोने में डुबाया जाएगा। इतना ही नहीं इस रामचरतिमान में 140 किलो तांबा और 6 किलो सोना लगाया जाएगा। वहीं सजावट के लिए अलग से दुर्लभ धातुओं का इस्तेमाल किया जाएगा। पूर्व IAS अधिकारी एस लक्ष्मी नारायणन के इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने भगवान राम के लिए अपने सभी बैंक एकाउंट और संपत्तियों को खाली करने का फैसला किया है। ये बेहद खास रामचरितमानस भगवान राम के पास रखी जाएगी।


पूर्व IAS अधिकारी ने भगवान को कहा शुक्रिया

IAS अधिकारी एस लक्ष्मी नारायणन का कहना है, हमेशा से उनपर भगवान की कृपा रही। वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्हें देश की सेवा करने के लिए प्रमुख पद मिलें। उन्होंने पेंशन मेरी दाल-रोटी के लिए काफी है जिंदगी में जो भी कमाया अब वो भगवान के नाम कर रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)