यूट्यूबर Malti Chauhan का आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा, देखें मौत से पहले का वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
यूट्यूबर Malti Chauhan का आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हुआ बड़ा खुलासा, देखें मौत से पहले का वीडियो

Youtuber Malti Chauhan Death Case: अपने देसी अंदाज में वीडियो बनाकर मशहूर हुई यूट्यूबर मालती चौहान (Malti Chauhan) के मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस दिन केस में एक नया मोड़ आता है।

यूट्यूबर का शव बुधवार की रात उनके घर में फंदे से लटकता मिला था, जिसके बाद उनके परिवार से लेकर फैंस के बीच शौक की लहर पसरी हुई है। मालती का अंतिम संस्कार हो चुका है और अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनकी मौत का खुलासा हो चुका है। यूट्यूबर की मौत के बाद से इस केस में कई लोगों का नाम सामने आ चुका है।

सबसे पहले मालती के पति विष्णु चौहान (Vishnu Chauhan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। इसके बाद 'पति, पत्नी और वो' यानी मालती के प्रेमी अर्जुन वर्मा (Arjun Verma) का कनेक्शन सामने आया था। बाद में यूट्यूबर 'गोरखपुरिया भौजी' (Gorakhpuriya Bhauji) उर्फ रिंकी राय (Rinki Rai) की एंट्री हुई। वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद एक और एंगल निकलकर सामने आया है।


Malti Chauhan की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

हाल में मालती चौहान पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मशहूर यूट्यूबर की मौत फंदे से लटकने के कारण होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, सामने आ रही खबरों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस केस में एक नया मोड़ और आ गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस ने मालती के पति विष्णु पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। फिलहाल विष्णु जेल में है। साथ ही ये बात भी सामने आई है कि मालती और विष्णु के बीच पिछले दो-तीन महीने से अनबन चल रही थी और कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा था।

 


पति ने प्रेमी से करवा दी थी पत्नी की शादी, बताया जाता है कि दोनों मालती और विष्णु के बीच विवाद की वजह यूट्यूबर का प्रेमी अर्जुन था। मौत से 10 दिन पहले विष्णु ने खुद अपनी पत्नी मालती की शादी नाथनगर महुली के रहने वाले अर्जुन वर्मा से करा दी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं, अपनी मौत से पहले मालती का भी एक आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती हैं, 'मैं अपने जीवन से तंग आ गई हूं। मुझे अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता, मैं बस अपने बच्चे युवराज के लिए जिंदा हूं'।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)