हालांकि गनीमत रही कि बस में मौजूद सभी यात्री समय पर सही सलामत नीचे उतर गए. बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 यात्री सवार थे. बस नंबर UP 53 GT 2907 सेक्टर 37 से चलकर बिहार के सिवान जा रही थी. शुरुआत रिपोर्ट के मुताबिक, बस में आग की वजह शॉर्ट सर्किट है.
'चलती बस बनी आग का गोला'
उधर, हरियाणा के फतेहाबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. फतेहाबाद के रतिया रोड पर चलती बस में भीषण आग लग गई, हालांकि सभी सवारी सुरक्षित हैं. सहकारी समिति की यह बस टोहाना से फतेहाबाद आ रही थी. फतेहाबाद के एमएम कॉलेज के पास बस में आग लगी और देखते ही देखते खाक हो गई. बस सवारियों से भरी हुई थी. आग लगते ही सवारियां बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि आगजनी में सवारियों का नुकसान हुआ. क्योंकि ज्यादातर लोगों के सामान जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ