उत्तराखंड में भीषण हादसा, निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
उत्तराखंड में भीषण हादसा, निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन 30 से ज्यादा लोग फंसे, रेस्क्यू जारी, देखें वीडियो
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूट गया है, जिससे कई मजदूरों के टनल के अंदर फंसे की आशंका जताई जा रही है।

उत्तरकाशी में कैसे टूटा टनल का हिस्सा?
हादसे को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने क्या बताया?
टनल का एक हिस्सा टूटने से फंसे मजदूर

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के लिए सिल्कयारा से डंडालगांव तक टनल का निर्माण किया जा रहा था। रविवार को अचानक से टनल का एक हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया। आशंका है कि कई मजदूर टनल के अंदर फंसे हैं।

हालांकि हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ एसडीआरएफ और पुलिस की टीमे मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल अंदर फंसे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

श्रीनगर के डल झील में हाउसबोट में लगी भीषण आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत, करोड़ों का नुकसान

करीब 36 लोग घायल हुए हैं: एसपी अर्पण यदुवंशी

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है। सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग घायल हुए हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।


एसपी अर्पण यदुवंशी ने आगे बताया कि मौके पर पुलिस बल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।

पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से की बात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घटना के बाद अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से मुझे घटना के बारे में पता चला है तब से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर हैं। हम भगवान से सभी की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)