पंजाब की युवती को दिल दे बैठा युवक
बता दें कि बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजकुमार दुबई में कुकिंग का काम करता है. दुबई में ही राजकुमार की मुलाकात पंजाब की रहने वाली युवती से हुई. पंजाब की युवती भी राजकुमार के साथ दुबई में कुकिंग का काम करने लगी.
दुबई में हो गया प्यार
इस बीच दोनों में प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों साथ जीने मरने की कसमें खा ली. इस बीच एक महीना पहले ही राजकुमार युवती को धोखा देकर अपने गांव बस्ती आ गया. इस बीच दोनों में बातचीत भी नहीं हुई. दुबई से बस्ती पहुंची प्रेमिका
बीते दिनों युवती अपने प्रेमी की तलाश करते हुए दुबई से पहले लखनऊ पहुंची. इसके बाद हरैया होटल रुकी. यहां से राजकुमार के घर पहुंच गई. उधर, युवती के आने की खबर लगते ही राजकुमार घर वालों के साथ फरार हो गया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ