Accident: ईयरफोन की वजह से गई 2 भाईयों की जान, ट्रेन से उड़े परखच्चे, जानिए पुरी घटना

Digital media News
By -
2 minute read
0
Accident: ईयरफोन की वजह से गई 2 भाईयों की जान, ट्रेन से उड़े परखच्चे, जानिए पुरी घटना

Kanpur: एसीपी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों भाइयों के रेलवे पटरी पार करते समय हादसे का शिकार होने की बात सामने आई है। जबकि, घटना स्थल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों में चर्चा रही कि दोनों पटरी पर बैठे मोबाइल पर मैच देख रहे थे। कानपुर में सचेंडी थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में शुक्रवार की शाम रेलवे पटरी पर बैठकर मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहे दो मौसेरे भाइयों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पटरी पर पड़े शवों को देखकर परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों की मौत से परिवारों में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। सचेंडी थाना क्षेत्र के बिनौर ग्राम पंचायत के लालशाह का पुरवा गांव निवासी बिंदा प्रसाद भूरा सिंह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी, दो बेटियों व इकलौते बेटे आशीष कुमार (18) के साथ गांव में रहती थीं। आशीष के मौसा राजेश भी अपने बेटे सुभाष (20) व अन्य परिजनों समेत इसी गांव में रहते थे। बिंदा प्रसाद व राजेश के खेत गांव के गुजरी रेलवे लाइन के दूसरी तरफ हैं। शुक्रवार की शाम

करीब 5:30 बजे आशीष और सुभाष खेतपर जाने की बात बताकर निकले थे। लौटते वक्त दोनों घर से करीब 500 मीटर दूर कानपुर झांसी रेलवे लाइन पर बैठ गए। इयरफोन की वजह से नहीं मिल सकी आहट प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों इयरफोन लगाकर मोबाइल फोन पर अफगानिस्तान व साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा मैच देख रहे थे। तभी झांसी की तरफ से रेलवे की मेडिकल रिलीफ ट्रेन के आ जाने से दोनों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इयरफोन की वजह से दोनों को ट्रेन के आने की आहट तक नहीं मिल सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)