Ajab gajab: मछुआरे की चमकी क़िस्मत, 10 मछलियों से आ गई जिंदगीभर की कमाई, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
Ajab gajab: मछुआरे की चमकी क़िस्मत, 10 मछलियों से आ गई जिंदगीभर की कमाई, जानें पूरा मामला


Ajab gajab: पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाले हाजी बलूच अरब सागर के पास बने गांव में रहते हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ मछली पकड़ने समंदर में गए तो उनके जाल में कुछ ऐसा फंसा जिसने पलक झपकते उनकी किस्मत बदल दी. हाजी के हाथ मछली की ऐसी प्रजाति लग गई, जिसका इस्तेमाल तमाम तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है और यह काफी दुर्लभ प्रजाति की मछली है. हैदरी ने 10 गोल्डन फिश जिसे लोकल भाषा में सोवा भी कहते हैं, पकड़ी और उसे बेचने के लिए बाजार ले गए.

पाकिस्तान फिशरमेन फोल्क फोरम' के मुबारक खान ने कहा, 'शुक्रवार सुबह कराची बंदरगाह पर मछुआरों ने नीलामी में वह मछली लगभग सात करोड़ रुपये में बेच दी.'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)