Viral Video: दिल्ली में रशियन यूट्यूबर से कि गई बदसलूकी, लोगों ने की कारवाई की मांग, वीडियो हुआ वायरल
Delhi Viral Video: यूट्यूब पर 'Koko in India' नाम से पेज चलाने वाली एक रशियन यूट्यूबर को बदसलूकी का सामना करना पड़ा है. यूट्यूबर ने इसका वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और कई लोगों ने ऐसी हरकत के लिए यूट्यूबर से माफी भी मांगी है.
दरअसल, रशियन यूट्यूबर ने दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में एक लड़के से बात की. उस लड़के ने यूट्यूबर से कहा कि वह बहुत सेक्सी है और उससे दोस्ती करना चाहता है. इसके बाद यूट्यूबर ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह फिर भी जिद करता रहा. बाद में वह वहां से चली गई. यूट्यूबर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया है, जिसके बाद से लोग काफी आक्रोश में हैं. इतना ही नहीं, बदसलूकी करने वाले लड़के पर कार्रवाई करने की भी मांग उठ रही है. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पेज (@koko_kvv) पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'वह भारतीय दोस्त नहीं चाहता था.' इस वीडियो को अब 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो देखकर लोग बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. लोग लड़के पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने यूट्यूबर से निजी तौर पर माफी भी मांगी है. एक यूजर ने लिखा, 'इन जैसे लोगों की वजह से हमारी बदनामी होती है.' एक और यूजर ने लिखा, 'इसपर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि शख्स को जेल भेजा जाना चाहिए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ