मन की बात में बोले PM मोदी, युवाओं के लिए 'मेरा भारत' वेबसाइट होगी लॉन्च, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 106वें कार्यक्रम में त्योहारों के तहत स्थानीय उत्पादों की खरीददारी को लेकर लोगों से आग्रह किया।उन्होंने आगे कहा, "हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता 'वोकल फॉर लोकल' होनी चाहिए।" पीएम मोदी ने आत्मनिर्भरता के महत्व को समझाते हुए बोला, "आइए हम सब मिलकर उस सपने को पूरा करें।"
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार, हम घरों को केवल उस उत्पाद से रोशन करें जो चमकता है मेरे एक देशवासी के पसीने की खुशबू, मेरे देश का आपका हुनर, जिसने मेरे देशवासियों को रोजगार दिया है। हमारे दैनिक जीवन की जो भी जरूरतें हैं, हम स्थानीय खरीदेंगे।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में ये भी बताया कि मेरा युवा भारत वेबसाइट भी लॉन्च होने जा रही है और सभी युवा MYBharat.Gov.in के तहत अपने आपको रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 'माई भारत' प्रोग्राम के तहत युवा देश को समृद्ध बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हैं और इस वेबसाइट के जरिए लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
पीएम ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को समाहित करने का यह एक अनूठा प्रयास है। इसके साथ ही आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जानी है और इसपर उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ