Motihari: लापरवाही मामले में मोतिहारी जेल में कार्यरत डाटा सहित नौ ऑपरेटर वापस भेजने का जेल अधीक्षक ने भेजा पत्र
मोतिहारी।
लापरवाही मामले में केंद्रीय कारा मोतिहारी में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कमल पासवान सहित नौ ऑपरेटर वापस भेजने का जेल अधीक्षक ने भेजा पत्र....जेल का डाटा करप्ट करना और ड्यूटी से गायब रहने का है आरोप... बिना छुट्टी के ड्यूटी से गायब होने का प्रमाण बायोमेट्रिक में है दर्ज।
बेल्ट्रॉन से प्रतिनियुक्त है सभी ऑपरेटर।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ