Motihari: जरूरी ख़बर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर के लिए जारी किया गया ट्रैफिक रूट एडवाइजरी, देखें ट्रैफिक रूट
मोतिहारी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट का किया गया बदलाव.... एसपी कांतेश मिश्रा ने नए रूट की दी जानकारी.....गुरुवार की सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक बलुआ, कचहरी होते हुए बरियारपुर का रूट आम लोगो के लिए रहेगा बंद.....कचहरी जाने वाले लोगो के लिए एनसीसी वाले रास्ता होते हुए कचहरी के पीछे वाले गेट से करेंगे प्रवेश।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ