Motihari: चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत, परिजन कर रहे हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस
मोतिहारी
चिकित्सक की लापरवाही से गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान हुई मौत।
घोड़ासहन मिशन हाउस व कॉलेज गेट के निकट एक निजी अस्पताल की है घटना। झरौखर थाना क्षेत्र के पिठवा गांव की है मृत महिला।
मौत के बाद परिजन कर रहे हंगामा। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
वहीं कई सफेदपोश और खबर दिखने वाले यूट्यूबर मामले को मैनेज करने में जुटे।
इसके पहले हरसिद्धि बाजार में मरीज की मौत खबर चलाने वाले यूट्यूबरों की हुई थी पिटाई
पिटाई के बाद यूट्यूबरो ने थाने आवेदन देने के बाद डॉक्टर से रुपये लेकर यूट्यूबरो ने मामलें का किया था मैनेजिंग
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ