Motihari: बिजली की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत सहित जिले की 3 बड़ी खबरें

Digital media News
By -
1 minute read
0
Motihari: बिजली के चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत सहित जिले की 3 बड़ी खबरें

ब्रेकिंग
मोतीहारी।
रिटायर्ड चिकित्सक के घर में ताला जड़ने के मामले में रघुनाथपुर पुलिस नही कर रही है करवाई।
सदर अस्पताल से रिटायर्ड हुए है चिकित्सक डॉ विजय कुमार।
रघुनाथपुर में बनाए है अपने जमीन में आवास।
10 अक्टूबर को उनके आवास में दर्जनों अपराधिक प्रवृति के लोगो ने जड़ा था ताला।
मामले में पीड़ित चिकित्सक डॉ विजय ने रघुनाथपुर ओपी को दिया था आवेदन।
समय पर करवाई नही करने से रघुनाथपुर में अपराधियो से सांठगांठ कर रहे है भूमाफिया।
ओपी प्रभारी संदीप कुमार का है कहना, मामले की हो रही है जांच।

ब्रेकिंग
मोतीहारी।
हरसिद्धि के गायघाट चौक पर सीएसपी व टेलर्स दुकान में चोरी।
नकदी सहित तीन लाख का सामान चोरी।
दुकान का एस्बेस्टस उठाकर चोरों ने किया है चोरी।
सूचना पर पहुंची है हरसिद्धि पुलिस, तहकीकात में जुटी।


ब्रेकिंग
मोतीहारी।
घोड़ासहन में बिजली की चपेट में आने से एक युवा मजदूर की मौत।
विद्यालय के भवन निर्माण में कर रहा था काम।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)