उन्होंने कन्वेंशन सेंटर में बम विस्फोट के बाद राज्य की स्थिति की जानकारी ली है। अमित शाह ने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।
कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर में हुए दो बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। धमाके में 36 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और ICU में एडमिट हैं।
केरल के CM पिनाराई विजयन ने जताया दुख
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में जानकारी निकाल रहे हैं। सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं। डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है। हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है।'
Kochi blast: कोच्चि के कन्वेंशन सेंटर हुए बम धमाके की अब तक की बड़ी बातें
- केरल के कोच्चि में कलमास्सेरी में स्थित येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर में तीन दिन से कार्यक्रम चल रहा था। रविवार यानी 29 अक्टूबर को इसका आखिरी दिन था। येहोवा विटनेस एक ईसाई समुदाय है।
-येहोवा विटनेस कन्वेंशन सेंटर में 29 अक्टूबर को प्रार्थना सभा के दौरान सुबह करीब 9.40 बजे दो बम धमाके हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तीन बम धमाके बताए जा रहे हैं।
- बम धमाकों के वक्त कन्वेंशन सेंटर में लगभग 2,500 लोग मौजूद थे। अग्निशमन कर्मी और पुलिस की एक टीम विस्फोट स्थल पर पहुंची और एक मृतक का शव बरामद किया है। मृतक महिला बताई जा रही है।
- 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से 5 की हालत गंभीर है। घायलों को कलामासेरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
-केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा, "आज सुबह लगभग 9:40 बजे जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोगों का इलाज चल रहा है। कन्वेंशन सेंटर में हमने देखा कि एक क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था। हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। हमारे एडिशनल डीजीपी भी रास्ते में हैं। मैं भी शीघ्र ही मौके पर पहुंचूंगा। हम पूरी जांच कर रहे हैं,
पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है और सख्त कार्रवाई की जाएगी..."#WATCH | Kerala: Outside visuals from Zamra International Convention & Exhibition Centre, Kalamassery; one person died and several others were injured in an explosion here. pic.twitter.com/RILM2z3vov
— ANI (@ANI) October 29, 2023
-केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा कि, '...प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक आईईडी ( IED) डिवाइस है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।"
केरल के एर्नाकुलम में दो बम ब्लास्ट, एक की मौत, 25 घायल
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ